Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पम्पों पर उमड़ी भीड़

ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पम्पों पर उमड़ी भीड़

पेट्रोल-डीजल की कोई किल्लत नही -जिलाधिकारी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार द्वारा नए नियम के विरुद्ध पूरे देश भर में ट्रक चालकों एवं बस चालकों के द्वारा देशव्यापी हड़ताल पर सभी ट्रक व बस ड्राइवर चले गए हैं। जिससे की आम जनता को तमाम दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि यह हड़ताल इसी तरह शुरू रहा तो आने वाले दिनों में खाद्य सामग्री व पेट्रोल-डीजल व अन्य ऐसे जरूरत के समान जिससे कि लोगों की जरूरत की आवश्यकता व मांग की पूर्ति नहीं हो पाएगी। ऐसा ही वाक्या मंगलवार के शाम 6:00 बजे के बाद से देखने को मिला जनपद में कई पेट्रोल पंपों पर वह भीड़ देखने को मिली की पूरा पेट्रोल पम्प गाड़ियों से पट गया और देखते ही देखते पेट्रोल पंपों पर लोगों के अंदर पेट्रोल भराने की होड़ सी लग गई। मानो ऐसा लग रहा था कि पेट्रोल की किल्लत सी पड़ गई हो।

जिलाधिकारी से फोन पर बात करने पर बताया गया किसी प्रकार की डीजल-पेट्रोल की कोई किल्लत नही है अफवाहों से दूर रहे नागरिक।
यदि हड़ताल ऐसे ही आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा तो आम जनता को तमाम बुनियादी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments