December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक चालकों के हड़ताल से पेट्रोल पम्पों पर उमड़ी भीड़

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) ।
सरकार द्वारा नए नियम के विरुद्ध पूरे देश भर में ट्रक चालकों एवं बस चालकों के द्वारा देशव्यापी हड़ताल पर सभी ट्रक व बस ड्राइवर चले गए हैं। जिससे की आम जनता को तमाम दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि यह हड़ताल इसी तरह शुरू रहा तो आने वाले दिनों में खाद्य सामग्री व पेट्रोल-डीजल व अन्य ऐसे जरूरत के समान जिससे कि लोगों की जरूरत की आवश्यकता व मांग की पूर्ति नहीं हो पाएगी। ऐसा ही वाक्या मंगलवार के शाम 6:00 बजे के बाद से देखने को मिला जनपद में कई पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखने को मिली की पूरा पेट्रोल पम्प गाड़ियों से पट गया और देखते ही देखते पेट्रोल पंपों पर लोगों के अंदर पेट्रोल भराने की होड़ सी लग गई। मानो ऐसा लग रहा था कि पेट्रोल की किल्लत सी पड़ गई हो।
यदि हड़ताल ऐसे ही आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा तो आम जनता को तमाम बुनियादी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।