यह उनकी लोकप्रियता का प्रमाण हैं।
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज थाना अंतर्गत गौरा चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों मैं से एक की मौत और एक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद जिस तरह संवेदना जताने भारी भीड़ गौरा चौकी पर एकत्र हुई वह इस बात का सबूत है कि आम लोगों के मन में इन पुलिसकर्मियों के प्रति कितना सम्मान का भाव था और इनकी कार्य शैली ने किस तरह आम जनता का विश्वास अर्जित किया था। गौरा में पहली बार किसी पुलिसकर्मी के कार्यप्रणाली से लोग इस तरह प्रभावित रहे हैं। विशेष रूप से इन दोनों पुलिसकर्मियों ने जिस तरह कच्ची पर कड़ाई से नकेल कस कर आम लोगों का विश्वास अर्जित किया था वह आज इस दुर्घटना के बाद उनके प्रति सहानुभूति जताने वालों की भारत ड़ से भी स्पष्ट है ।आमतौर पर लोग पुलिस के प्रति जिस तरह का भाव रखते हैं आज गौरा चौकी पर उससे उलट देखने को मिला जब इस घटना की सूचना मिलने पर कमरा और जयनगर के अधिकांश लोगों को यह लगा कि उनके घर का कोई सदस्य खो गया है ।ईश्वर रमाशंकर यादव को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह अपार कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही हेड कांस्टेबल श्रीअजय सिंह जी शीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच आएं यही प्रार्थना है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती