उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन के विरोध में बस, ट्रक और ऑटो ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं। जिसके चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में उतरौला बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते ऐसी अफवाह उड़ गई कि पेट्रोल की किल्ल्त हो गई है।जिसके चलते भारी संख्या में लोगों ने पेट्रोल पंपों का रुख करना शुरू कर दिया हैं, बड़ी तादाद में लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर जा पहुंचें। जिसके बाद उतरौला बाजार सहित ग्रामीण इलाकों के तमाम पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला हिट एंड रन के कानून से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए हिट एंड रन कानून में बदलाव किया है। इसके तहत चालकों के दोषी पाए जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख रुपये जुर्माने के प्रावधान है। ट्रक, बस और ऑटो चालक इसी कानून के विरोध में हड़ताल पर उतर आए हैं।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन