July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी की अध्यक्षता में अपराधों की समीक्षा बैठक संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में SJPU & AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में संपन्न की गई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पाक्सो एक्ट के सम्बन्ध मे जारी आदेशों के अनुपालन, अनुसंधान एवं अभियोजन, CWC, सेल्टर होम, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय और बेल नोटिस प्राप्त पर कार्यवाही और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विशेषज्ञ बाल संरक्षण पूर्व व वर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण अभियोजन अधिकारी कारागार विभाग न्याय विभाग चिकित्सा विभाग श्रम विभाग शिक्षा विभाग यूनिसेफ चाइल्ड लाइन स्नेहालय के सदस्यगण थाना AHT गोरखपुर व सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed