November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध शाखा ने 3 व्यक्तियों के 187527 रुपए कराएं वापस

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ग्राहकों से तरह-तरह की लुभाने बातें कर ठगी करने वाले ठग सी सागर सेल अपराध शाखा की मरती ग्राहकों के खाती में पैसे वापस कर आए गए जागा कोनी पुलिस अधीक्षक अपराध साखा कायर पहुंचकर अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित पत्र दिया।ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 03 व्यक्तियों के कुल 187527 को साइबर सेल, अपराध शाखा ने जलसाजो के खातो से खाता धारकों पैसे को वापस कराया जिसमे खाता धारकों को तरह तरह लुभावने फोन करके धोखे से क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड से 76959 की निकासी किए जाने रमनीक कुमार वर्मा निवासी निकट लिटिल फ्लावर स्कूल राप्ति नगर थाना शाहपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 70559 आवेदक के क्रेडिट कार्ड में वापस कराए गए। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लिंक भेज कर फॉर्म भराकर अज्ञात द्वारा क्रेडिट कार्ड से 60000 की धन निकासी कर लेने के संबंध में आवेदक श्री नीरज राय निवासी सूर्य विहार कॉलोनी थाना तिवारीपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धन निकासी की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 60000 आवेदक के क्रेडिट कार्ड में वापस कराए गए। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखे से ओटीपी लेकर क्रेडिट कार्ड से 53568 की धन निकासी कर लेने के संबंध में आवेदक सत्येंद्र नाथ यादव निवासी थाना कोतवाली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धन निकासी की गई धनराशि रुपए 50568 आवेदक के क्रेडिट कार्ड में वापस कराए गए।बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण ने साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया। जिसमे अपराध शाखा से मुख्य आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल।
मुख्य आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल। आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता साइबर क्राइम सेल। म0आ0 नीतू नाविक साइबर क्राइम सेल। के मदद से वापस आए रुपए।