Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedमुकेश यादव के नेतृत्व में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

मुकेश यादव के नेतृत्व में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

फाईनल मे जीती भीम11की टीम

शाहजहांपुर/जैतीपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन टीम भीम 11 ने फाइनल मे टॉस जीत कर फील्डिंग की।रॉयल टाइगर टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 16ओवर में 97 रन पर आल आउट हो गई।
जबाब में भीम11की टीम गढ़िया रंगीन ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
आकाश गुर्जर ने 41 रन बनाए और 3 विकेट प्राप्त किए और अंकित गुप्ता ने अपनी लड़ख़ाति हुए टीम को अच्छा प्रदर्शन करते हुए 35 रन बनाकर 1विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ दी सीरीज के हकदार अर्पित पाठक गढ़िया रंगीन रहे और मैन ऑफ दी मैच आकाश गुर्जर रहे।
टीम भीम11 के कप्तान रोहित यादव को 11000 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया और आकर्षक ट्राफी से सम्मानित किया गया। यासीन,धर्मेंद्र गुप्ता सर्राफ,राजेश यादव,छोटे यादव,कुलदीप यादव,रजनेश यादव सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments