November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजकीय सम्मान के साथ किया गया सीआरपीएफ जवान की अन्तिम संस्कार

सीआरपीएफ जवान की मौत गांव में पसरा मातम

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी मनीष कुमार तिवारी जो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर जवान के रूप में तैनात थे दशहरा की छुट्टी मनाने घर आए थे और तीन दिन पहले यानी 29अक्टूबर को वह घर से ड्यूटी वापस जा रहे थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने से मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है इस खबर से गांव में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी मनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राम सूरत त्रिपाठी जो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर जवान के रूप में तैनात थे वर्ष 2015 में इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया था। उन्होंने झारखंड में नक्सलवादीयो पर सरकार द्वारा पांच लाख का इनाम देने की घोषणा हुई थी जिसमें एक कमांडर समेत चार लोगों को इस बहादुर जवान मनीष कुमार त्रिपाठी ने मार गिराया था। जिसके कारण उन्हें उस समय के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पुरस्कृत किया था। वर्तमान में मनीष कुमार त्रिपाठी की ड्यूटी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के वहां दिल्ली में तैनात थे वह दशहरा में छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे तथा 29 अक्टूबर को वापस घर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी 30 अक्टूबर 2023 को अचानक से मनीष के सीने में तेज दर्द हुआ। तत्काल इनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इनको बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।
मृतक मनीष कुमार त्रिपाठी के पिता स्वर्गीय रामसूरत त्रिपाठी भी सीआरपीएफ के ही जवान थे और सन 1990 में ड्यूटी के दौरान पंजाब में वह शहीद हो गए थे। वहीं उनके बड़े भाई भी सीआरपीएफ में एस आई के पद पर तैनात थे और वर्ष 2013 में इनकी भी मौत हो गई थी। मृतक के तीसरे नंबर के भाई मनोज भी सीआरपीएफ में हवलदार है और उनकी ड्यूटी समय झारखंड में है। इस घटना से मृतक के पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चे जुड़वा है जिनका नाम राम और श्याम है।वही 14 वर्ष की एक लड़की आकांक्षा त्रिपाठी है जो पढ़ती है। मृत्यु के पश्चात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा मृतक के शव को जहाज के द्वारा गोरखपुर लाया गया तथा वाहन से इनको पैतृक गांव गोरखपुर जनपद के थाना बेलीपार अंतर्गत ग्राम सभा बसीहार में इनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया