March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माकपा का जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य कमेटी के आव्हान पर चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर जन विरोधी बजट एवं बिजली के निजीकरण के खिलाफ देवरिया में माकपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन देवरिया जिला मुख्यालय पर मांकपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया इस सभा को संबोधित करते हुए मांकपा के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि वर्ष 2025 -26 के लिए मोदी सरकार के वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया गया बजट 99% गरीब जनता के खिलाफ व एक फीसद के हित में है बजट में ग्रामीण मजदूरों के अनदेखी की गई है मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है सरकारी शिक्षा व स्वास्थ्य के बजट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है इस सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि इस बजट में महंगाई व बेरोजगारी रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर जनता के लिए और परेशानी पैदा करने वाला है फसलों के के एम एस पी पर खरीद की गारंटी नहीं है इसलिए यह बजट व निजीकरण का फैसला आमजन के विरुद्ध है जिसका विरोध आवश्यक है इस सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि देश में 200 अरबपतियों पर चार प्रतिशत का संपत्ति कर लागू किया जाना चाहिए कृषि सब्सिडी बढ़ाकर रासायनिक खाद बीज दवाइयां की कीमत घटाई जानी चाहिए किसान सभा के जिला मंत्री साधु शरण ने कहा कि यूपी में दक्षिणांचल व पूर्वाचल वितरण निगमो समेत बिजली तंत्र के किसी भी हिस्से के निजीकरण पर तुरंत रोक लगाया जाना चाहिए 300 यूनिट मुक्त बिजली दिया जाए तथा ट्यूबवेल पर किसानों को बिना शर्त मुक्त बिजली दिया जाए उत्तर प्रदेश व देश भर में स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत बंद किया जाए खेत मजदूर के जिला मंत्री कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि मनरेगा में 100 दिन काम की गारंटी किया जाना तथा ₹600 दैनिक मजदूरी सुनिश्चित किया जाना चाहिए और बकाया मजदूरी का तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए स्वास्थ्य के लिए खर्च सकल घरेलू उत्पाद का तीन फीसदी व शिक्षा के लिए 6 फ़ीसदी तक बजट बढ़ाया जाना चाहिए अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्र और महिला एवं बाल विकास के लिए आवंटन में पर्याप्त वृद्धि , स्कीम के मानदेय में केंद्रीय हिस्सेदारी बढ़ाई जाए महंगाई रोकने के लिए प्रभारी कदम उठाया जाए डीजल पेट्रोल गैस रसोई की कीमत घटाई जाए वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवा पेंशन की धनराशि बढ़कर ₹5000 प्रति महीना सबको दिया जाए इस सभा को अन्य साथियों ने भी संबोधित किया इस प्रदर्शन कामरेड प्रेमचंद यादव कामरेड हरिवंश कामरेड हैदर अली चंद्रभान कुशवाहा नथुनी कुशवाहा संजय कुमार गोंड, नितेश सिंह, सोनू शर्मा , रामनरेश कुसुम देवी, तारा देवी, शिवशंकर यादव, नियाज़ अहमद , रमा गुप्ता, प्रदीप प्रसाद,विश्वनाथ विश्वकर्मा, 300 से ज्यादा साथी की संख्या में लोग मौजूद रहे।