July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माकपा विभिन्न मांगों को लेकर करेगी तहसील घेराव

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर ब्रांच की बैठक साथी लाल वचन निषाद की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न हुई। इस बैठक में राज्य कमेटी सदस्य साथी सतीश कुमार ने कहा कि बिजली के निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगाए जाने रामपुर से मगहरा मार्ग, कुम्हार बस्ती से विशेश्वर स्थान, प्यासी मार्ग, मेहरौना हाटा मार्ग के निर्माण राशन कार्ड, आवास, पेंशन एवं मनरेगा, अनुसूचित जनजाति गोंड का जाति प्रमाण पत्र बनाने में कुछ लेखपालों द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर धन उगाई की जाने के नाम पर गोंड जाति के लोगों के साथ शोषण के खिलाफ सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर 6 मार्च 2025 को दिन में 10 बजे से घेराव किया जाएगा इस बैठक को जिला कमेटी सदस्य साथी रामनिवास यादव, हरेकृष्ण कुशवाहा, साथी प्रेमचन्द्र यादव, साथी बालविंद्र मौर्या, गंगा देवी, ने संबोधित किया। बैठक में संजय कुमार गोंड, नियाज़ अहमद, श्रीराम कुशवाहा, परवेज आदि साथी भाग लिए।