July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांसद के बयानों की माकपा नेता ने की निंदा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी नेता कामरेड सतीश कुमार ने देवरिया के सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के द्वारा के दिए बयानों पर कड़ी निंदा करते हुए एतराज जताया । सांसद द्वारा दिए बयान में कहा गया की “पहले लोग भूखे मरते थे पत्तल चाटते थे “ इस पर माकपा नेता ने कहा की यह देश एवं प्रदेश के कमजोर लोगों का अपमान है। ऐसे पदों पर बैठे हुए प्रतिनिधियों को ऐसे घटिया और संक्रमित मानसिकता रखकर बयान दिया गया है देश को हरित क्रांति के बाद एक आत्मनिर्भर और स्वावलंबित बनाने में पूर्ववर्ती सरकारों का योगदान रहा है लेकिन भाजपा के प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार बनने के बाद भुखमरी और गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है ऐसे दौर में गरीब एवं कमजोर लोगों का अपमान करना से सामंती सोच की बु आती है । इन्हें गरीब कमजोर किसान नौजवान मजदूरों के वोटो से आप लोकसभा में पहुंचे हैं । गरीब और कमजोर लोगों का अपमान करना घोर निंदनीय है माकपा नेता कामरेड सतीश कुमार ने इस ब्यान को वापस लेने एवं गरीब लोगों से माफी मांगने की मांग किया है ।