July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पटरी व्यवसायियों के समर्थन में माकपा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

पटरी व्यवसाईयों के समर्थन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर ने उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व में सलेमपुर के पटरी व्यवसाईयों ने सलेमपुर उपजिलाअधिकारी महोदया को ज्ञापन दिया इस दौरान माकपा राज्य कमेटी सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि सलेमपुर नगर पंचायत के अंदर जितने भी पटरी व्यवसाई,ठेला, खोमचा वाले लोग हैं जिनके ऊपर छोटे-छोटे बैंकों से समूह , “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना “से लोन और महंगे ब्याज से कर्ज लेकर के वर्षों से अपनी जीविका चलाते हैं अगर किसी कारणवश इनका व्यवसाय प्रभावित होता है तो इनसे जुड़े 2000 से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे रामनिवास यादव ने कहा कि पथ जीविका संरक्षण अधिनियम के तहत सबको जीने और खाने का अधिकार है इसलिए आप लोग सीमांकन के अंदर तय कर अपनी जीविका चलाएं जिससे यातायात बाधित न हो उप जिलाधिकारी महोदया ने पटरी व्यवसाईयों को आश्वासन दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है हर पटरी व्यवसाईयों के हितों का ख्याल रखा जाएगा सभी पटरी व्यवसाईयों को कहा कि वह सारे लोग अपने हद में रहकर अपनी जीविका चलाएं इसमें सतीश कुमार, रामनिवास यादव प्रेमचंद यादव , संजय गोंड,परमहंस भारती , नितेश कुमार गोंड,हरेकृष्णा कुशवाहा मुकेश कुमार गोंड ,बलविंदर मौर्य, मिथलेश कुशवाहा, नागेंद्र रौनियार ,अभिषेक रौनियार ,गौतम कुमार विंध्याचल ,शिवम बरनवाल गोलू वर्मा ,प्रिंस कुमार ,सतीश पटवा दुर्गा रौनियार ,रंजन बरनवाल ,रितेश वर्मा ,अभिषेक कुमार ,उमेश राजभर सुरेश प्रसाद ,ज्योतिष कुमार, निखिल यादव, पप्पू जायसवाल ,बासुकीनाथ शिवाजी कुशवाहा, इंदल मौर्य छोटेलाल राज वर्मा बंगाली बाबा आदि शामिल रहे