July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिजली के निजीकरण के खिलाफ माकपा ने किया प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। माकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिजली के निजीकरण के खिलाफ के विद्युत अधिशासी अभियंता सलेमपुर कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया इस धरने की अध्यक्षता कामरेड रामचंद्र खरवार ने किया संचालन कामरेड परमहंस भारती ने किया इस धरने को कामरेड सतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने चुनाव में वायदा किया था कि गरीब मजदूरों को निशुल्क बिजली मुहैया कराया जाएगा लेकिन बिजली तो दूर की बात बिजली को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिसमें बिजली कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों के ऊपर संकट का बादल छा गया है है और उनकी नौकरी खतरे में है स्मार्ट मीटर लगने से गरीब किसान मजदूर बिल का भुगतान कर नहीं पाएंगे माकपा यह मांग करती की सरकार बिजली निजीकरण पर तत्काल रोक लगाए। कामरेड रामनिवास यादव ने कहा विद्युत का निजीकरण हो जाने से किसानों के ऊपर संकट का सामना करना पड़ेगा जो लोकतांत्रिक बिजली अधिकार से वंचित किया जा रहा है जिससे यह लड़ाई पूरे प्रदेश में माकपा सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। गरीब मजदूरों किसानों के लिए बिजली के निजीकरण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इस धरने पर महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एसडीओ सलेमपुर को ज्ञापन सौंपा इस धरने में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड परमहंस भारती, कामरेड संजय गोंड, कामरेड हरिकृष्ण कुशवाहा, कामरेड रामछठु चौहान, कामरेड बलविंद्र मौर्या, कामरेड गंगा, कामरेड प्रदीप कुमार,कामरेड शिवशंकर यादव, कामरेड विंध्याचल चौहान , कामरेड अनिल यादव, सोनू शर्मा, शंभु शर्मा, सुनिल गुप्ता, कामरेड सुरेश राजभर, कामरेड राजेंद्र गुप्ता ।