
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर ब्रांच कमेटी का सम्मेलन कामरेड संजय कुमार गोंड के अध्यक्षता में और का ० सतीश कुमार के दिशानिर्देश में हुआ ब्रांच कमेटी सम्मेलन को शुरुवात झंडा रोहन कर किया गया कामरेड नियाज अहमद ने झंडा रोहन किया सम्मेलन में सर्वसम्मति से कामरेड हरे कृष्णा कुशवाहा को ब्रांच मंत्री चुना गया और जिला सम्मेलन के लिए छः साथी प्रतिनिधि के रूप में चुने गए कामरेड नियाज अहमद , संजय गौड़, बलिंदर ,कामरेड लाल बच्चन, लालचंद श्री राम कुशवाहा और वैकल्पिक के रूप में कामरेड श्रीराम यादव चुने गए ।
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार