March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माकपा व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा । आज का धरना कामरेड प्रेमचंद यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन कामरेड अनिल यादव ने किया धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामनिवास यादव ने कहा कि यह सरकार 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है वहीं दूसरी तरफ गरीब जनता को राशन, शिक्षा, पेंशन, स्वास्थ से वंचित करने की साजिश कर रही है मूलभूत समस्याओं के समाधान होने तक हमारा धरना अनवरत सलेमपुर तहसील गेट पर जारी रहेगा । कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि पात्र व्यक्ति जो राशन के हकदार हैं विधवा विकलांग पेंशन के हकदार है आवास के हकदार है उनको प्रशासन चिन्हित कर उनके हको को देने का काम नहीं करेंगे तो हम आंदोलन को गांव गांव में पहुंचा कर प्रशासन की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे धरने को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य सचिव मंडल के साथी उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रही है दूसरी तरफ गरीबों के ऊपर चौतरफा मार पड़ा है पूरे देश व प्रदेश के अंदर महिलाओं दलित अल्पसंखको, पिछड़ों के ऊपर हमले हो रहे है मोदी ,योगी राज में गुंडे माफियाओं का बोल बाला है कानून व्यवस्था लाचार हो गई है अपराधी अपराध करके बिना रोके घूम रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के कथनी और करनी में अंतर है सरकार के मुखिया ने कहा 15 दिन के अंदर बाढ़ से पीड़ित लोगों का सर्वे करा कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए लेकिन 20 दिनों से ऊपर होने जा रहा है लेकिन अभी तक राहत पहुंचाई नही गई है गांव में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का बकाया धन अभी तक सरकार ने देने का काम नहीं किया है रसोईया को जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रही है उनको बिना वजह निकाला जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए। अन्यथा आंदोलन को उग्र किया जाएगा धरने में सतीश कुमार , प्रेमचंद यादव, रामनिवास यादव , हरेकृष्ण कुशवाहा ,संजय गौड़ ,बलविंदर मौर्या, अनिल यादव , नियाज़ अहमद ,राम वचन ,अजीत कुमार मौर्या ,जयप्रकाश गुप्ता ,मुकेश पासवान ,शारदा प्रसाद ब्रिज बिहारी ,बाल गोविंद प्रसाद संतोष कुमार आदि साथी उपस्थित रहे ।