
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ सलेमपुर विद्युत खण्ड एसडीओ सलेमपुर को ज्ञापन सौंपा गया। माकपा राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड सतीश ने कहा इस समय देश की अर्थव्यवस्था खाध सुरक्षा लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था संवैधानिक अधिकार आदि गंभीर हमले की जद में है केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण खेती संकटग्रस्त है तथा खेती के रोजगार में भारी कमी होने से किसानों व मजदूरों की आत्महत्या जारी है आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है और वेतन घट रहे हैं लाखों उद्योग बंद हो गए हैं जिससे करोड़ों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं मनरेगा में रोजगार की मांग बढ़ी है लेकिन सरकार ने बजट आवंटन घटा दिया है मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान शेष है सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है । बिजली का निजीकरण पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए बिजली के क्षेत्र में सरकारी निवेश को बढ़ाया जाना चाहिए राज्य बिजली बोर्ड को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए कर्मचारियों ,सहायक अभियंताओं , जेई जो रिक्त पद हैं उनको तत्काल बहाल किया जाना चाहिए संविदा एवं ठेका पर कार्यरत सभी कर्मचारी लाईनमैनों को तत्काल स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर लगाना बंद किया जाए फ्लैट रेट के बिजली दर को जारी रखा जाए किसानी खेती और मजदूर बुनकरों ,छोटे दुकानदारों और कुटीर उद्योग चलाने वालों को मुक्त बिजली दी जानी चाहिए सभी परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का जो भाजपा सरकार का वादा था वह पूरा किया जाना चाहिए फर्जी तरीके से गलत मीटर रीडिंग से बिल भेजने की प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए सलेमपुर और लार क्षेत्र में पुराने खम्बो और जर्जर तार को तत्काल बदला जाना चाहिए और बिजली बिल बकायदाओं के विद्युत विच्छेदन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए इसके साथ ही साथ कहा कि इस देश में बढ़ती बेरोजगारी महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाई जानी चाहिए महंगाई पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए ।
5 फरवरी को विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय देवरिया पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में कामरेड सतीश कुमार,कामरेड गंगा देवी, कामरेड हरेकृष्णा कुशवाहा , कामरेड संजय गोंड,कामरेड बलविंद्र मौर्य , कामरेड सिकंदर, कामरेड सुशील यादव , कामरेड राम छठु चौहान , कामरेड विंध्याचल चौहान ,कामरेड रामचंद्र खरवार कामरेड दुर्गेश पासवान , कामरेड राजेंद्र गुप्ता , आदि साथी उपस्थित रहे रहे ।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन