July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माकपा कार्यकर्ताओ ने अग्नि पीड़ितों के मुवावजे की मांग की

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) माकपा के कार्यकर्ता बीते दिन हुई आग दुर्घटना में हरी कुड़ावल, जिसमे 16 घर जलकर खाक और मझवालिया- 2 में भी आग से जलकर मर गए पशु ( 25 बकरी ) और हुए भारी नुकसान के लिए अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक मुआवजा और प्रत्येक परिवार को तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास और आग से पशुओं की हुई जलकर मौत के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर सलेमपुर उप जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया । अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सतीश ने बताया कि जैसे इस घटने की जानकारी मिली तत्काल अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया और वहां पूरी जानकारी ली हरि कुड़ावाल गांव के अंदर में 16 घर पूरे के पूरे घर जल गए घर के अंदर रखे हुए सारे सामान कपड़े पेटी के अंदर सोने चांदी के गहने मोटरसाइकिल सारी चीजें जलकर खाक हो गए । ग्राम प्रधान और कोटेदार के तरफ से सभी पीड़ित परिवारों को तीन दिनों तक भोजन की व्यवस्था की गई और सलेमपुर तहसील प्रशासन की तरफ से कंबल वितरित किया गया और मझवालिया -२ गांव में भी इस बात की जानकारी ली । जहां लोगों ने बताया कि आग लगने से बहुत कुछ नुकसान हुआ जिसमें पशुओं के जानमाल की भी हानि हुई 25 से ज्यादा बकरियां जल गई । तत्पश्चात माकपा कार्यकर्ताओ ने तय किया की तत्काल अगले दिन पीड़ित परिवारों की मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ितों को मुआवजे की मांग करेंगे । उप जिलाधिकारी ने माकपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को यथासंभव मदद की जाएगी ज्ञापन देते समय खेत मजदूर प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड गंगा देवी जिला मंत्री रामनिवास यादव, कॉमरेड हरे कृष्ण कुशवाहा, कामरेड रामचट्टू कामरेड बालेंद्र मौर्य ,कामरेड सिकंदर, कॉमरेड राजेंद्र गुप्ता जी, कॉमरेड श्याम यादव आदि उपस्थित रहे ।