Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatबिजली बाधित होने पर भाकपा एवं सपा ने सौपा पत्रक

बिजली बाधित होने पर भाकपा एवं सपा ने सौपा पत्रक

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विद्युत उपखण्ड बरहज पहुंचकर अपनी मांग को लेकर पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव की अध्यक्षता में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं सपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को विद्युत सप्लाई ठीक करने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक
इस दौरान भाकपा के जिला सचिव अरविंद कुशवाहा ने बताया कि बिना कोई नोटिस दिए बजली विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर, राम बच्चन, विनोद, श्याम सुंदर गुप्त, राजेंद्र पाल, श्याम सुंदर गुप्त, अरविंद कुशवाहा, साहित्य 11 लोगों के घरों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। जिसके कारण एक सप्ताह से लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं।लोगों का कहना है कि हम लोगों पर विभाग का कोई अधिभार बकाया नहीं है उसके बाद भी हम लोगो को अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है?
कामरेड राजेंद्र पाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर के चलते लोगों का विद्युत बिल तीन गुना अधिक आ रहा है, विभाग के लोगों से शिकायत करने के लिए अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता को फोन लगाते है तो कोई भी फोन रिसीव नहीं करता हैं। वही अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह गौतम कहते हैं कि मुझे छोटे काम करने के लिए यहां नहीं भेजा गया है।
स्वामीनाथ यादव ने बताया कि यदि विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं की जाती है तो हम यहां के लोगों के साथ अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments