Friday, November 7, 2025
HomeNewsbeatगो-तस्कर इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गो-तस्कर इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

तमंचा और कारतूस बरामद

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)
खोराबार पुलिस ने गो-तस्करी में वांछित और 25,000 के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात थाना खोराबार पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि गो-तस्करी से संबंधित मुकदमे का वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से बनसप्ति माता मंदिर तिराहे की ओर आ रहा है।
सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का संकेत दिया तो उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू शाह पुत्र मन्नू शाह निवासी अहिरौली दुबौली तकिया थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है। पप्पू शाह गो-तस्करी, पशु क्रूरता और उत्पाद अधिनियम से जुड़े कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मु0अ0सं0 720/2024 धारा-5A/8 गो-हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम और मु0अ0सं0 20/2023 धारा 30(क) म0नि0 एवं उत्पाद अधिनियम 2018 व 11(D)(F) पशु क्रूरता अधिनियम जैसे मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक फायर हुआ खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के खिलाफ मु0अ0सं0 701/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा पंजीकृत किया है।
मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पप्पू शाह लंबे समय से गो-तस्करी और अवैध पशु परिवहन में सक्रिय था। बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर वह कई बार अपने गिरोह के साथ गोवंश की तस्करी कर चुका है।
खोराबार थानाध्यक्ष इत्यानन्द पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। टीम ने न केवल इनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई, बल्कि अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए। पुलिस अब उसके सहयोगियों और गो-तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर उसे जल्द न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गो-तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस की विशेष निगरानी और गश्त तेज कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments