Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत अघात से गाय को मौत

विद्युत अघात से गाय को मौत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से सलेमपुर की जनता खासे परेशान है आए दिन सलेमपुर में कभी ट्रांसफार्मर जलता रहता है तो कभी तार टूट जाता है । वही आज दोपहर खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से सेंट जेवियर्स रोड़ में नगर के ईचौना वार्ड नम्बर 13 के एक व्यक्ति की गाय की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
पीड़ित अवधेश पाण्डेय ने बताया कि मेरी रोजी-रोटी का एक यही आधार था। उक्त गाय के दूध को बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मेरी गाय की खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि कई दिनों से बिजली के खंभे में लाइट आ रहा है। इसकी शिकायत नगर के लोगों ने कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सभासद दीपक सैनी और प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि अवधेश पाण्डेय बहुत ही गरीब हैं। उन्होंने अवधेश को आर्थिक मदद देने के साथ ही बिजली विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ये घटना जिस रोड पर हुई है ।यह रोड सलेमपुर के नामी गिरामी स्कूलों और एक बड़ी आबादी को जोड़ने का मुख्य मार्ग है इस मार्ग इस तरह की लापरवाही विधुत विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है । इस तरह की लापरवाही से यहां आने जाने वाले लोगो को भी नुकसान हो सकता था । इस रोड पर नगर पंचायत के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई गई है जिसमे विधुत करेंट आने से गाय की मृत्यु हुई ।इस संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राम यादव से बात करने पर उन्होंने यह कहा की वहा नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण विधुत कनेक्सन काट दिया गया था । इस घटना की जांच कराऊंगा जाचो उपरांत उचित करवाही की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments