November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चित्रांश वेलफेयर फाउण्डेशन के सौजन्य से आज़ सेन्ट्रल जेल में नि: शुल्क मेडिकल शिविर में जांच व दवा वितरण का आयोजन किया गया

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिला जेल में कैदियों के नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण हेतु चित्रांश वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान मे शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक श्री ओम प्रकाश कटियार द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटियार ने अपने उद्भभोदन में कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, प्रयास सराहनीय है।
शिविर में नेत्र की जांच व दन्त चिकित्सकों द्वारा पान व गुटखा आदि से होने वाली गम्भीर बिमारियों की भी जांच की गई।
जांच व दवा वितरण के साथ उन बिमारियों से कैसे बचाव किया जा सके उसके विषय में भी चिकित्सकों द्वारा कैदियों को दी गई।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप श्रीवास्तव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था समय -समय पर इस तरह की शिविर आयोजित करती रहती है। साथ ही संस्था असहाय ब्यक्तियो की हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है।
शिविर को सफल बनाने में नेत्र सर्जन डाक्टर रिचा श्रीवास्तव, डाक्टर शिवम् श्रीवास्तव,दन्त चिकित्सक डाक्टर आलोक श्रीवास्तव, डाक्टर रवि, डाक्टर शिखा का बहुमूल्य सहयोग रहा। आज़ के कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चित्रांश राजेश श्रीवास्तव, शुभेन्द्र श्रीवास्तव,परितोष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी व सद्स्यों का विशेष योगदान रहा है।