July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

4 मई को बंद रहेंगे न्यायालय-न्यायधीश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023का चुनाव 4 मई गुरुवार को होने के कारण जिला न्यायालय महाराजगंज के अंतर्गत क्रमशः जिला न्यायालय दीवानी व वाहय स्थित न्यायालय फरेंदा तथा ग्राम न्यायालय तहसील नौतनवा एवं ग्राम न्यायालय तहसील निचलौल में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त जानकारी माननीय जिला न्यायाधीश ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि 4 मई गुरुवार को पूर्व नियत समस्त वादो की सुनवाई अगले कार्य दिवस में होगी तथा रिमांड एवं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई उनका विधिनुसार निस्तारण अवकाश /छुट्टियों की अवधि में होने वाली सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज द्वारा अधिकृत रिमांड मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा।