Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatभेड़िया के हमले में दंपती की मौत ग्रामीणों में आक्रोष

भेड़िया के हमले में दंपती की मौत ग्रामीणों में आक्रोष

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । लगातार हो रहे भेड़िया के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कैसरगंज रेंज में भेड़िया ने दंपत्ति पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई और हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोष है। ग्रामीणों का गुस्सा दो दिन पहले नर भेड़िये के मारे जाने के बाद भी शान्त नहीं हुआ है।कैसरगंज रेंज के मंझारा ताैकली गांव के बाहर सो रहे दंपत्ति पर भेड़िया ने हमला कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व परिवारजन शव को घर लेकर आए। जानकारी पाकर वन विभाग की टीम के पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित होकर लाठी-डंडा लेकर वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। मंझारा तौकली गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय खेदन अपनी पत्नी के साथ गांव के बाहर खेत की रखवाली करने के लिए रोज की तरह सोमवार की रात खाना खाने के बाद गये हुए थे। मंगलवार की सुबह वह घर नहीं पहुंचे तो परिवारजन खेत गए तो देखा कि दोनों का शव पड़ा हुआ था। भेड़िये दोनों के शरीर के ऊपरी हिस्से को खाकर भाग चुका था वहीं दूसरी तरफ भेड़िये के हमले में मीना देवी, धनपतिया व सेबरी घायल भी हो गईं। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ राशिद जमील दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर उन्हें दौड़ा लिया। वन विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।डीएफओ रामसिंह यादव ने बताया कि भेड़िये के हमले में दो की मौत हुई है। दो दिन पहले इलाके में नर भेड़िया के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर हमले में हुई मौत के बाद इलाके में फिर आक्रोश फैल गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments