Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबेटे को लेने जा रहे दंपति का सड़क हादसा,पत्नी की मौत पति...

बेटे को लेने जा रहे दंपति का सड़क हादसा,पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

रामपुर बुजुर्ग के पास हादसा, कंबाइन मशीन ने ली महिला की जान चालक फरार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला लखनपुर में शनिवार की रात एक हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत बागापार निवासी अनवर अली पुत्र इशाक का बेटा सलमान कुछ दिन पूर्व रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई गया था। शनिवार की शाम सलमान ने अपने माता-पिता को फोन करके बताया कि वह महराजगंज बस स्टेशन पहुंचने वाला है और घर लौट रहा है। यह सुनते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बेटे को लेने के लिए अनवर अली अपनी पत्नी सदीकुन निशा 36 वर्ष के साथ मोटरसाईकिल से महराजगंज की ओर निकल पड़े। रास्ते में जब दंपती रामपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी रात लगभग आठ बजे एक कंबाइन मशीन ने उनकी मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान सदीकुन निशा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अनवर अली का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना पाकर बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस में रखवा दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कंबाईन मशीन का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।सदीकुन निशा की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे बागापार और आस- पास के इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे सलमान के घर लौटने की खुशी पल भर में गम में बदल गई।

इस संबंध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी जिला अस्पताल से प्राप्त हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की तो वहां से कंबाइन मशीन गायब थी। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस ने फरार चालक की तलाश में टीम लगाई है और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments