
सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ ने एक परिवार के दंपत्ति पर अचानक हमला बोल दिया। मारपीट की यह घटना इतनी हिंसक थी कि बीच-बचाव करने आई दंपत्ति की बेटियों को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा। न केवल उनसे मारपीट की गई, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की गई।
घटना की सूचना किसी ने तत्काल 112 डायल सेवा को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां एक घायल की हालत चिंताजनक बताई गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने सलेमपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
More Stories
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा