July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सभासद नीरज कुमार व नगर वासियों ने जिलाधिकारी पोर्टल पर की शिकायत

अलाव की जांच एवं अनियमित तरीके से किए जा रहे भुगतान को रुकवाए जाने की मांग की

उतरौला / बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)।
कस्बा उतरौला के वार्ड नंबर 13 के सभासद नीरज कुमार व नगर वासी विष्णु कुमार सुशीला देवी, भूपेंद्र सिंह बिसेन, आलोक गुप्ता, निजामुद्दीन अंसारी, अखिलेश यादव, अमित श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी पोर्टल पर शिकायत कर उतरौला नगर पालिका द्वारा जलाई जा रही अलाव की जांच एवं अनियमित तरीके से किए जा रहे भुगतान को रुकवाए जाने की मांग की है।
शिकायत है कि नगर के चिन्हित स्थान पर अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। जहां अलाव जलवाया जाता है वहां कम मात्रा में लकड़ी भिजवाया जाता है। अलाव के लिए बबूल, बरगद, पीपल आदी की गीली लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। लकड़ी की तौल में धांधली कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। यह सभी अनियमित कार्य संबंधित पटल लिपिक व ठेकेदार की मिलीभगत के साथ षड्यंत्र करके किया जा रहा है। नगर की जनता हाड़ कपाऊं ठंड से त्रस्त है, लेकिन नगर पालिका द्वारा अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। सरकारी धन का दुरुपयोग बचाने हेतु प्रकरण की गोपनीय जांच अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा करवाकर संबंधित पटल बाबू और ठेकेदार को दंडित किए जाने का मांग किया है।