Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसभासद को नहीं मिल पा रहा जमीन पर कब्जा

सभासद को नहीं मिल पा रहा जमीन पर कब्जा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)भाजपा समर्थित सभासद रवि भूषण उर्फ सुड्डू बघेल को नहीं मिल पा रहा कब्जा महीनो से लगा रहे है तहसील का चक्कर सलेमपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर बुजुर्ग निवासी ईमला देवी पत्नी सहेंद्र प्रसाद की जमीन गाटा संख्या 741,742,744, व 758,762, का मौके पर सीमांकन कार्य किया गया सीमांकन हुए महीनो बीत गए इनके पुत्र रवि भूषण जो की भाजपा से सलेमपुर नगर के सभासद है के द्वारा राज्यमंत्री से भी आदेशित कराया गया लेकिन इनके अनुसार इनके जमीन पर उक्त ग्राम सभा निवासी कुछ दबंग और अपराधिक प्रवृति के लोगो द्वारा अवैध कब्जा किया गया है और इन लोगो द्वारा सभासद के माता के नाम से जो जमीन है उसको कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है ।सभासद अपनी फरियाद लेकर तहसील और थाने का चक्कर काट रहे है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments