कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय शिक्षकों का दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का प्रारंभ शुक्रवार को पडरौना बीआरसी पर हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत बीईओ पंकज सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण में कक्षा 4 व 5 के छात्रों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया । प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कक्षा 4 व 5 के छात्रों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध कराने के लिए आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य बच्चों को गणित व भाषा में दक्ष बनाना है। बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देनी चाहिए जिससे उनके भीतर सीखने की क्षमता बढ़ेगी। विभिन्न सत्रों में एआरपी तारकेश्वर शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, मेहरुद्दीन अली, संजीव कुमार ने भाषा और गणित की बारीकियों के बारे में बताया । इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, राकेश पांडेय , अरविंद यादव, राहुल वर्मा, दीक्षा त्रिपाठी, दिनेश दिवाकर, आशिमा सिंह, प्रज्ञा पांडेय, रीतु कुमारी, अरविंद तिवारी ,रुचि मिश्रा , सोनम मौर्या, राजकुमार भास्कर आदि मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती