Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार चरम पर! कमीशन वसूली, अभद्रता और भुगतान न...

पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार चरम पर! कमीशन वसूली, अभद्रता और भुगतान न होने से उपभोक्ता त्रस्त

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली पोस्ट ऑफिस में अव्यवस्थाओं और कथित भ्रष्टाचार ने स्थिति को विस्फोटक बना दिया है। यहां तैनात बड़े बाबू उमेश कुमार पर अभिकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे खाता खोलने और नोट जमा कराने के नाम पर जबरन कमीशन वसूलते हैं। महिला अभिकर्ता से अभद्र व्यवहार और एजेंटों के साथ दुर्व्यवहार के भी आरोप सामने आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी बढ़ गई है।

अभिकर्ताओं के अनुसार, खाता खोलने के लिए 50 रुपये और नोट जमा करने पर 40 रुपये अनिवार्य कमीशन के रूप में मांगा जाता है। जो अभिकर्ता इस अवैध वसूली का विरोध करते हैं, उनके खातों को 20 तारीख से लंबित रख दिया गया है। इससे एजेंटों और ग्राहकों के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है।

ग्राहक परेशान — भुगतान पूरी तरह ठप स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि ग्राहकों को समय पर भुगतान तक नहीं मिल पा रहा है। कई उपभोक्ता 5 से 15 दिनों तक पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शादी-ब्याह और जरूरी खर्चों के लिए पैसा निकालने आए लोगों को भी हाथ खाली लौटना पड़ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान और नाराज हैं।

अभिकर्ताओं का कहना है कि ग्राहक उन पर गुस्सा करते हैं, जबकि वास्तविक समस्या पोस्ट ऑफिस की भ्रष्ट और मनमानी व्यवस्था है। जिसको जो करना है कर लो जैसे कथित बयान बड़े बाबू की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। भोली-भाली जनता का भरोसा टूट रहा — कार्रवाई की मांग तेज घुघली क्षेत्र के लगभग सभी एजेंट पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली से परेशान हैं।

ये भी पढ़ें – सड़क निर्माण को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने तोड़ी रेलिंग, घंटों सड़क जाम

लोगों का कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं की गई, तो पोस्ट ऑफिस पर जनता का भरोसा पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।अभिकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जिला बचत अधिकारी को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल जांच और बड़े बाबू उमेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगो का कहना है कि पोस्ट ऑफिस जनसेवा का केंद्र है, लेकिन यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला जनता को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments