February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बरहज नगरपालिका मे सफाई व विकास के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार- विजय रावत

एक सप्ताह के अन्दर सफाई नहीं हुई तो होगा अनिश्चित कालिन धरना – विजय

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बरहज नगरपालिका मे व्याप्त भ्रष्टाचार व रेलवे लाईन ढाले के पास नगरपालिका द्वारा, कचरा गिराए जाने को लेकर, सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में, सपा कार्यकर्ताओं ने बरहज रेलवे लाईन ढाले पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि सोलह दिसम्बर को हम समाजवादियों ने महामहीम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बरहज को सौपा था, और कहा था कि बरहज नगरपालिका में विकास के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है, जबकि विकास के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है। वही कूड़ा गिराए जाने के नाम पर नगरपालिका द्वारा जमीन ली गयीं हैं, लेकिन वहाँ कूड़ा न गिरा कर बड़े पैमाने पर बरहज मेन रोड के नजदीक रेलवे ढाला के पास नगर का कचरा गिराया जा रहा हैं, जिससे अगल बगल के वार्डों मे गन्दगी से बिमारी का भय बना हुआ है, और दो सप्ताह हो गए ज्ञापन दिए हुये, लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नही है अगर चौबीस घंटे के अंदर कोई कार्यवाही नही हुई तो हम समाजवादी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।इस दौरान मुख्य रूप से अमित यादव, अभिनव कुमार, रोहित मद्देशिया,तारकेश्वर यादव, बादल प्रजाति,अजित कुमार, विकास यादव, विपिन सिंह, सुरेश वर्मा, सतिश कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित थे।