
एक हप्ते के अनदर सफाई नहीं हुई तो होगा अनिसचित कालिन धरना – विजय
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बरहज नगरपालिका मे भ्रष्टाचार व रेलवे लाईन ढाले पर नगरपालिका द्वारा, कुडा गन्दगी गिराए जाने को लेकर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में, सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे लाईन ढाले पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि सोलह दिसम्बर को हमनें राज्यपाल महोदया के नाम उपजिलाधिकारी बरहज को ज्ञापन सौपा था और कहा था की, बरहज नगरपालिका में विकास के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है, विकास के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है, वही कुडा गिराए जाने के नाम पर नगरपालिका द्वारा जमीन लि गयीं हैं लेकिन वहाँ कुडा न गिरा कर बडे पैमाने पर बरहज मेन रोड के रेलवे लाईन ढाले पर पर कुडा व गन्दगी गिराई जा रही हैं, जिससे अगल बगल के वार्डों मे गन्दगी से बिमारी का भय बना हुआ है और लोगों में भय बना हुआ है। लेकिन दो हप्ते हो गए ज्ञापन दिए हुये, लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नही है अगर चौबीस घंटे के अंदर कोई कार्यवाही हुई तो हम समाजवादी पार्टी के लोग धरना देने का काम करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अमित यादव, अभिनव कुमार, रोहित मदेशिया,तारकेश्वर यादव, बादल प्रजाति,अजित कुमार, विकास यादव, विपिन सिंह, सुरेश वर्मा, सतिश कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस