भ्रष्टाचार मे लिप्त सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की बदली कब..??
मुंबई :(राष्ट्र की परम्परा)
यह मामला एल विभाग महानगरपालिका कुर्ला (प.)ईमारत व कारखाने विभाग का है जहां पर पिछले तीन वर्षो से अधिक प्रभाग -168 मे कुंडली मारे बैठे सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार का है सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार उनका ट्रान्सफर (बदली) हो चुका है और उनकी विभागीय चौकशी भी हो रही है फिर भी वह एल विभाग मनपा मे ही भ्रष्टाचार के बदौलत कुंडली मारकर बैठे है और राज्य सरकार द्वारा दूसरी ओर बडे – बडे आईएस,व आयपीएस का बदली जारी रखा है वहीं देखा जाए तो तीन वर्षो के कार्यकाल नियमानुसार इनकी बदली हो जानी चाहीए थी उक्त सहा.अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की बदली को लेकर कई बार इस विषय की शिकायत उच्च अधिकारी नगर अभियंता दिलीप पाटील से ऑनलाइन शिकायत व लिखित शिकायत की गई है परंतु नगर अभियंता दिलीप पाटील के कान में जू तक नही रेंग रहा केवल आश्वासन मिलता है की जांच चालू है जल्द कार्रवाई की जाएगी परंतु कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है बस ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है आखिरकार नगर अभियंता दिलीप पाटील इस भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता किरण अन्नमवार पर इतना मेहरबान क्यों है.? सोचने लायक ही विषय है आखिरकार इस अधिकारी का अभी तक स्थानांतरण ( बदली )क्यों नहीं किया गया जब तीन वर्षो मे बदली का प्रावधान है तो एक अधिकारी एक ही विभाग मे तीन वर्षो से अधिक तक कैसे रह सकता है। क्या नगर अभियंता दिलीप पाटील ही एल विभाग मनपा के सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार के प्रति कोई कार्रवाई नहीं करना चाह रहे है जबकी महाराष्ट्र सरकार कितने भी ठोस कदम उठा ले परंतु जब तक उच्च विभाग में उच्च अधिकारी सही व ईमानदार नहीं होंगे तब तक इस समाज का कल्याण नहीं हो सकता है क्यों ना पुराने सभी अधिकारियो को ट्रांसफर करके दूसरी जगह भेजा जाए और नए ईमानदार अधिकारी को मौका दिया जाए ताकि वह विभाग मे ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वंहन कर सके ।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण