24 नवंबर को जिला मुख्यालय पर रसोईया संघ का होगा विशाल धरना
सात माह से मानदेय न मिलने से क्षुब्ध रसोईया
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक मुख्यालय पर रसोईयों ने एक दिवसीय बैठक कर आगामी 24 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन करने को लेकर लोगों ने बनाई रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रसोइया संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामलाल ने कहा कि रसोइया के साथ हो रहे उत्पीड़न व मानदेय को लेकर रसोइया संघ आगामी 24 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। वही जिला संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि रसोइयों का मानदेय विगत सात माह से नहीं मिला है जिससे रसोइया भुखमरी के कगार पर हैं ऐसे में आगामी 24 नवम्बर को सभी रसोइया महराजगंज जिला मुख्यालय पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से धरने को सफल बनाने में सहयोग करें।
इस दौरान सीमिरती, गीता, लाल कुमारी, विद्या,गुंजा,मनभावना, सुमन ,निर्मला, शारदा देवी, कुशुम, निशा, आरती सहित तमाम रसोइया मौजूद रहीं।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन