मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्दाबाद स्थानीय कस्बे के स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक के पास स्थित कब्रिस्तान में मुर्दा दफन करने को लेकर विवाद हो गया।जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इलियास निवासी मोहल्ला शेखवाड़ा बहन का इंतकाल हो गया था और दफन करने के लिए पूरी कब्र भी तैयार हो चुकी थी, तभी गालिबपुर निवासी शब्बू ने मौके पर पहुंचकर रोकने लगा कि यह जमीन अभी कोर्ट की ज़रे निगरानी में है, तभी जिन लोगों के घर के मुर्दे दफन होने थे उनके घर के मर्द और औरत सभी लोग कब्रिस्तान पर पहुंचे और रोकने वाले शख्स के साथ नोकझोंक शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी तभी मौके पर चौकी इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे लेकिन मामले को हल नहीं किया जा सका और बात बढ़ती गई लेकिन देर रात्रि तहसील के सभी उच्च अधिकारी और नवनिर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड समेत गणमान्य लोगों के बीच आपसी समझौते से मुर्दे को खोदी गई कब्र में दफन किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह आदि मौजूद रहे। और शांतिपूर्ण तरीके से विवाद का निपटारा कराया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष