
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।आज के परिवेश में सोशल मीडिया जहां मनोरंजन का साधन बना हुआ है साथ ही साथ हर व्यक्ति तक पहुंच बना चुके सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोग ताजा जानकारी प्राप्त करते हैं, जिसमें कई जानकारियां सत्य होती हैं तो कई लोग उसका गलत इस्तेमाल कर व्यक्तिगत लाभ लेने में लगे रहते हैं,जिस पर समय समय पर शासन व प्रशासन द्वारा मुकदमा भी पंजीकृत होता रहा है,फिर भी कई लोग सबक नहीं ले रहे हैं।
एक बहुत प्रचलित कथन है कि
जिस तरह हर चमकती चीज सोना नहीं होती ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली हर जानकारी सत्य नहीं होती।
ताजा वाक्या देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के थाना खुखुन्दू अन्तर्गत ग्राम तेनुआ की है,जिसमें रामनक्षत्र नाम के किसान की आराजी नम्बर 75 मिo का रकबा.036 हेo व आराजी नम्बर 109 मिo का रकबा .004 हेo भूमि आबादी के रूप में दर्ज है,किसान रामनक्षत्र ने बताया कि उपरोक्त दोनों नम्बर एक दूसरे के सटे हुए है और इसमें मेरी मकान व सहन है,मेरे सहन की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा जबरन रास्ता बनाने का प्रयास पूर्व में किया जा रहा था, जिस पर मैने न्यायालय की शरण ली तो न्यायालय द्वारा दिनांक 15/12/2018 को विवादित भूमि पर स्थगन आदेश पारित हुआ है जो आज भी प्रभावी है, न्यायालय के आदेश के बाद भी गांव के कुछ दबंगों द्वारा साजिश करके फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तथ्य को छुपाते हुए जबरन विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं,इससे क्षेत्र में मेरी ख्याति को जबरन कलंकित किया जा रहा है,जिससे मेरे साथ ही न्यायालय की भी उपहास उड़ाया जा रहा है,
इस तरह भ्रामक पोस्ट करके मुझे मानसिक वेदना पहुंचाई जा रही है ,मेरे द्वारा प्रशासन और शासन से अनुरोध है कि ऐसे भ्रामक पोस्ट करने वालों पर संज्ञान लेते हुए हुए विधिक कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाए,उक्त बातें किसान रामनक्षत्र ने एक साक्षात्कार के दौरान पत्रकार को बताया।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित