

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने बताया है कि जनपद के कृषकों को उनकी आवश्यकता/जोत बही के अनुसार उर्वरकों की सुगमतपूर्वक निर्धारित दरों में उपलब्ध कराने हेतु धनघटा क्षेत्र के इफको ई बाजार, कसौधन कृषि सेवा केंद्र बंडा बाजार, राम दुलारे खाद भंडार, धनघटा, आई एफ एफ डी सी, दुर्गा खाद भंडार, जगदीश खाद भंडार उमरिया बाजार, एग्रीजंक्सन् कृषक सेवा केंद्र, चौरसिया खाद भंडार नाथनगर का निरीक्षण किया गया।
पीओएस मशीन के स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक का मिलान करते सभी को निर्देशित किया गया कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर करते हुए किसानों को रसीद दें एवं किसानों का विवरण उर्वरक बिक्री पंजिका में अंकित करें। साथ ही निर्देश किया गया कि रेटबोर्ड में पठनीय दशा में उर्वरकों के अधिकतम विक्रय मूल्य एवं केन्द्रों में उपलब्ध स्टाक का विवरण पेंट से लिखा होना अनिवार्य है, किसी भी उर्वरक की फर्जी सेल नहीं करें। अन्यथा की दशा में उर्वरक बिक्रेता के विरूद्ध उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) (नियंत्रण) आदेश, 1985 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसान भाईयों से भी अनुरोध है कि उर्वरक की किसी भी समस्या हेतु उर्वरक कंट्रोल रूम के नंबर 7839882274 पर फोन करें, समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न