July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पैतृक गांव के विकास में योगदान देना आत्मिक सुख की अनुभूति करता है: संतोष सिंह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने जिले के विकास खंड खलीलाबाद स्थित अपने पैतृक ग्राम सभा मंझरिया गंगा निवासी रामशंकर सिंह की प्रेरणा से स्थानीय विधायक निधि से ” सार्वजनिक हाल ” का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने गाँव में इस कार्य का शिलान्यास करना मेरे मन को सबसे बड़ा आत्मीय सुख की अनुभूति कराने वाला है।
इसी क्रम में एमएलसी संतोष सिंह ने जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्रामसभा गजपुर में अंत्येष्टि स्थल का भी शिलान्यास किया।
इस दौरान पर परियोजना अधिकारी संजय नायक, ग्राम प्रधान अवधेश राजभर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवरिया गंगा जुगानी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सियरासाथ मिंगू सिंह, आलोक सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, प्रधान सुधीर सिंह, सत्यवान सिंह (गुड्डू), वीरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, आलोक सिंह, कुलदीप सिंह, गोलू आर्या, दिनेश सिंह, कुँवर सिंह, नागेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, महेंद्र यादव, रजत सिंह, धर्मेद्र चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You may have missed