देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने ठेकेदारों के भुगतान डिपॉजिट मद में की गई कटौती वापस करने की मांग की है। ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने प्रमुख अभियंता को भेजे गए पत्र में कहा है कि सीसीएल प्रणाली के स्थान पर कोषागार प्रणाली लागू की गई है। जिसके कारण एमवीडी पर जो अनुबंध गठित किए गए हैं एवं ठेकेदारों के डेको से रिटेंशन मनी की जो कटौती की गई है। उसका भुगतान 2 वर्ष बाद भी नहीं हुआ। जबकि ठेकेदारों का कार्य एवं अनुबंध पूरा हो चुका है। उसके बाद भी ठेकेदार भुगतान के लिए मारा-मारा फिर रहा है।
समिति ने प्रमुख अभियंता से ठेकेदारों की काटी गई धनराशि को शीघ्र ही वापस करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि कटौती की धनराशि वापस नहीं हुई तो यह विभाग की तानाशाही समझी जाएगी।
More Stories
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें