Sunday, January 25, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविधायक पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का ठेकेदार ने लगाया आरोप

विधायक पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का ठेकेदार ने लगाया आरोप

सुल्तानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। लंभुआ विधान सभा के भाजपा विधायक सीताराम वर्मा पर दो करोड़ के टेंडर में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप। कमीशन नहीं देने पर विधायक ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए दर्ज़ कराया‌ ठेकेदारों पर‌ मुकदमा। भाजपा में रायशर, मची खलबली। कोतवाली देहात थाने में दर्ज मुकदमे से जुड़ा मामला। भाजपा नेता रहे स्व. सियाराम सिंह के बेटे प्रशांत शेखर सिंह उर्फ़ निखिल ने विधायक सीताराम वर्मा पर कमीशन मांगने का लगाया इल्जाम। कहा मैं भी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता, हमारे ऊपर ही सुविधा शुल्क का बनाया जा रहा दबाव। कोतवाली देहात में निखिल सिंह और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सत्ते के खिलाफ पंजीकृत मुकदमा से जुड़ा मामला। विधायक की कारगुजारी को सीएम योगी के समक्ष भी उठाने की कही बात। विधायक सीताराम वर्मा बोले, मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं। मुझ पर लगाए गए इल्ज़ाम ग़लत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments