जिलाधिकारी के आश्वासन से जगी 45 परिवारों के बुझे हुए चूल्हे जलने की आस– रूपेश
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में, 100 शैया टीवी अस्पताल के 45 संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपनी सेवा बहाली के लिए, सोमवार को जिला अधिकारी से मुलाकात की जिलाधिकारी ने उनके शीघ्र सेवा पर वापसी का भरोसा दिया और कहा कि आप लोगों की सेवाएं अति शीघ्र बहाल होंगी।
यहां बताते चलें कि 100 सैया टीवी अस्पताल के 45 संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाएं नवीनीकरण के अभाव में 13 जुलाई को समाप्त हो चुकी हैं, उपरोक्त के संबंध में कर्मचारियों ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सेवा बहाली का गुहार लगाया था।
मुख्यमंत्री ने इनके सेवा बहाली का आदेश जिलाधिकारी के सम्मुख दिया था, उसी आदेश के अनुपालन में आज सभी संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी जिलाधिकारी से मुलाकात की, जिसपर जिलाधिकारी ने उनके शीघ्र सेवा बहाली का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी के भाव आ गए, इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाधिकारी के आश्वासन से 45 परिवारों के बुझे हुए चूल्हे के जलने की आस जग गई है, हमें भरोसा है यह सभी कर्मचारी शीघ्र सेवा पर वापस होकर अपना पदभार पुन: सम्हालेंगे।
इस अवसर पर गोसेवक वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, बंटी श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव कौशल कुमार शुक्ला प्रभु दयाल सिन्हा राघवेंद्र कुमार ममता सत्यम चौहान राजेश सिंह इजहार अली सुनीता सिंह, प्रज्ञा, निर्मला राय,दिनेश, अजय यादव, आकाश,प्रेमलता त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र
बजट के विरोध में अभाखेम यूनियन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा