अघोषित विद्युत कटौती को लेकर क्रमिक अनशन शुरू - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अघोषित विद्युत कटौती को लेकर क्रमिक अनशन शुरू

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज क्षेत्र में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे नगर के अटल तिराहे पर, एक जनसभा करने के बाद क्रमिक अनशन शुरू हुआ।पहले दिन क्रमिक अनशन पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजीत जायसवाल बैठे उनके समर्थन में प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, तारकेश्वर बर्मा , लव सोनकर, नबाब हुसैन, उमेश यादव, माया शंकर सिंह, मुकेश पटेल, संजय बरनवाल, अनिल मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, मुन्ना गुप्त आदि अनशन स्थल पर बैठे । सभास्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियो को चेताया की यदि रोस्टर के अनुसार बरहज क्षेत्र में 21 घंटे तक विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो, बरहजवासियो के सहयोग से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत् विभाग की होगी। नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने की घटना से लोगो को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है यदि समय रहते विद्युत् विभाग ने इसकी सूचना जिले पर देकर मांग किया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। वक्ताओँ ने लोगो का आवाहन किया की वे किसी के बहकावे में न आवे बल्कि अपने हक़ के लिए संघर्ष करने हेतु आगे आये। इस दौरान अनिरुद्ध तिवारी, अशोक तिवारी,मुलायम यादव,अमित जायसवाल, विजय जायसवाल आदि लोग मौजुद रहे।