बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूपईडीहा
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रूपईडीहा में आए दिन बी एस एन एल का नेटवर्क ध्वस्त रहने से लोग परेशान रहते हैं।
रुपईडीहा बी एस एन एल कार्यालय पर कोई भी सरकारी कर्मचारी की तैनाती न होने से समस्या जस की तस बनी रहती है, यहां बिजली जाते ही नेटवर्क चला जाता है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले यहां जेनरेटर की व्यवस्था रहती थी परन्तु अब वह भी नज़र नही आ रही। एक ओर जहां बी एस एन एल ब्रॉडबैंड,फाइबर और अब बी एस एन एल नेटवर्क पर लोगों का एक-दूसरे से बात तक करना मुश्किल हो गया। लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों से कई बार इन समस्याओं की शिकायत की गई, लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता है।
हालत यह है कि आए दिन नेटवर्क की समस्या से आजिज आए ग्राहकों की संख्या भी दिन पर दिन कम होती जा रही है, लोग अब निजी नेटवर्क का सहारा लेने लगे हैं,इस सम्बन्ध में बी एस एन एल नेटवर्क एसडीओ नफीस कुरैशी से बात करने पर बताया कि बैटरी ख़राब हो गई है बैटरी बदलने के लिए आगे बात की गई है ।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर