July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्थित प्राचीन महा काली मन्दिर का सुरु हुआ निर्माण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पच देवरा में स्थित प्राचीन महा काली मन्दिर का निर्माण कार्य हुआ सुरु, मन्दिर के महन्त कुलदीप तिवारी इस मन्दिर के बारे में बताते है की जब माता सीता जी को श्री राम के कहने से लक्ष्मण ने कजरी वन वाल्मीकि जी के आश्रम पर छोड़ने आए थे तब यहीं पर विश्राम किया था उसी समय माता सीता के आंखों से आंसू बहने लगा और उसी समय माता काली प्रकट हो गई, फिर माता सीता ने काली माता को वरदान दिया और कहा जो भी भक्त आज से आपके द्वार पर आएगा उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होगा तभी से जो भी तुम्हारे ऊपर चढ़ा हुआ जल अर्थात नीर अपने आंख में डालेगा उसकी आंखो में कोई भी बीमारी होगी पहले दिन ही उस व्यक्ति की आंख को आराम मिलना आरम्भ हो जाएगा।
इस स्थल पर प्रतीक सोमवार तथा शुक्रवार को दुर दराज से भक्त लोग दर्शन कर अपनी आंखों में नीर डालने आते हैं, परन्तु इस प्राचीन स्थल तक पहुंचाने का अभी तक कोई रास्ता का निर्माण नहीं कराया गया है और क्षेत्र के समाजसेवी राजमंगल पांडेय ,राम उदार पांडे, शेष नारायन तिवारी, हरभजन शुक्ला , अनुज कुमार शुक्ला, राम मूरत शुक्ला सहित तमाम लोगों ने मन्दिर तक पहुंचाने के लिए रास्ता बनाए जाने की मांग की है।