Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबनकटा ब्लाक इंगुरी सराय में नल जल योजना का हो रहा पानी...

बनकटा ब्लाक इंगुरी सराय में नल जल योजना का हो रहा पानी टंकी निर्माण दिवालों में पड़ी दरारें

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले में बनकटा ब्लाक के अंतर्गत कराए जा रहे पानी टंकी के निर्माण में मनक विहीन कार्य करने कराने का आरोप ठेकेदार पर लगा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र में स्थित इंगुरी सराय ग्राम पंचायत में राम जानकी मन्दिर के पास भारत सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सुद्ध जल मुहैया कराने हेतु नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।
इस निर्माण को ले कर ग्रामीणों का आरोप है कि मानक विहीन यह निर्माण किया कराया जा रहा है जिसका परिणाम सभी के सामने है अभी दीवार के निर्माण में महज 5 फिट भी दीवारें पूरी नहीं हुई हैं कि चारों तरफ से दीवारों में मोटी मोटी दरारें आ चुकी है। जोयह बताने के लिए काफी है की निर्माण में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।
दरार पड़ी दीवारों को दिखाते हुए स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि स्थानीय जन प्रतिनिधि आंखें मूंदे हैं और मानक विहीन निर्माण में सरकारी भवन एवं पानी टंकी निर्माण धड़ल्ले से की कराई जा रही है जिससे सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है ।
अतः सरकार को क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के जरिए भी जवाब देही तय कराई जानी चाहिए थी।
आखिर में इंगुरी सराय निवासी
रामदयाल सिंह, राकेश प्रजापति, पुजारी राम लगन दाश, अरुण कुमार, अजय यादव, आदि ने कहा इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो जन आंदोलन के लिए जनता बाध्य होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments