
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक किया गया। बैठक में पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2022-23 हेतु रू. 145.98 करोड़ तथा मूल आय-व्ययक वर्ष 2023-24 हेतु रू. 67.41 करोड़ का सर्वसम्मति से अनुमोदन स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2023-24, 15वां वित्त आयोग वर्ष 2023-24 (अन्टाइड फण्ड) तथा 15वां वित्त आयोग वर्ष 2023-24 (टाइड फण्ड) की कार्ययोजना के साथ-साथ सम्पत्ति एवं विभव कर निर्धारण सूची वर्ष 2022-23 का अनुमोदन प्रदान किया गया । बैठक की कार्यवाही की पुष्टि भी की गई। बैठक का शुभारम्भ वन्देमातरम तथा समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए,परियोजनाओं के परवान चढ़ने से आकांक्षात्मक जनपद तेज़ी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय कर विकास का रोडमैप तैयार करें। देश व प्रदेश निर्माण के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों के भागीदार बन सकें।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि बैठक के माध्यम से सदस्यों की ओर से प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझावों विभागीय कार्ययोजना में समुचित स्थान दे । उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से सदस्यो को भी अवगत कराएं। डीडीओ/प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जो सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए है , नियमानुसार उस पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।
बैठक में मौजूद सदस्यों की ओर सुझाव प्राप्त हुआ कि सभी वार्डों में सदस्यों की संस्तुति के आधार पर समानुपातिक रूप से स्ट्रीट लाईटों की स्थापना की जाए तथा उन पर नाम पट्टिका भी लगायी जाए। सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि पेयजल परियोजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पत्तियों की समयबद्धता के साथ मरम्मत कराया जाय। आवासीय योजनाओं हेतु सत्यापन के पश्चात ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाय। सदस्यों की ओर से वार्डों अन्तर्गत क्षतिग्रस्त मार्गों एवं पुलियों इत्यादि की मरम्मत कराए जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। अध्यक्ष ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी सदस्यों से प्रस्ताव लिये जाएंगे। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्य तथा जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण रणविजय सिंह, करनवीर सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र