
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के मडया मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मुहल्ले का भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए पत्रक वितरित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘संविधान हमारा गौरव है’ विषय पर जन-जागरूकता फैलाना था। टीम ने घर-घर जाकर पत्रक वितरित किए और लोगों को डॉ. अम्बेडकर, केंद्र तथा राज्य सरकार की विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को संविधान के महत्व के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप मणि त्रिपाठी, गणेश पांडेय, संयोजक मन की बात गौरव निषाद, अंकुर मणि त्रिपाठी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को