July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मनाया गया संविधान दिवस

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया एवं संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला जज विजय कुमार हिमांशु द्वारा न्यायालय के उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संविधान व संविधान के प्रस्तावना पर प्रकाश डाला गया। साथ ही मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं लोकतंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम मदन मोहन द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया गया।

इस अवसर पर अमित कुमार तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, एससीएसटी, श्याममोहन जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय, मदन मोहन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम, रविकांत यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर, प्रशांत कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनीष यादव सिविल जज जू0डि0, करिश्मा जायसवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंद्र प्रकाश तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कसया एवं फरिंद्र मिश्र, राजकुमार वर्मा, प्रदीप झा, विजय मिश्र, अमरनाथ, राजन, जंत्री शुक्ला, संदीप गोविंद राव, कुलदीप आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।