Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम वीडियो से हुआ...

लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम वीडियो से हुआ खुलासा


बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां तैनात एक सिपाही की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब मृतका का एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अपनी पीड़ा साझा की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही की पत्नी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। वह बख्शी का तालाब क्षेत्र में सरकारी आवास में अपने पति के साथ रह रही थी। सोमवार देर रात उसने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसका पति ड्यूटी से लौटा, तो दरवाजा बंद मिला। खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देख सब स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए। मृतका के मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इस वीडियो में उसने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें कही थीं और आंसुओं में डूबी भावनात्मक बातें साझा की थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतका के परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस के अनुसार, यह मामला संवेदनशील है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी प्रकार का उत्पीड़न तो नहीं हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments