
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मिहीपुरवा चौकी पर तैनात सिपाही की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस लाइन में सलामी दी गई। एसपी और एएसपी ने मृतक सिपाही के शव को कंधा दिया। संतकबीर नगर जनपद के थाना महुली के ग्राम देईसड़ निवासी मस्तराम शर्मा 2018 बैच के सिपाही थे।
उनकी तैनाती मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा चौकी में थी। शनिवार को महा शिवरात्रि के मौके पर कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर से शिव बारात निकलना था। जिसके लिए सिपाही की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई थी। शिव बारात निकलने के दौरान मंदिर के सामने खड़ा सिपाही अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। साथी पुलिस कर्मी उठाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि सिपाही को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव लेकर पुलिस लाइन लाए। यहाँ पर सिपाहियों ने सलामी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शव को कंधा दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर गाँव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, सीओ राहुल पांडेय, नगर राजीव सिसोदिया समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस