
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बृजमनगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार पुत्र गिरिराज सिंह निवासी कस्बा फतेहपुर सीकरी थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को सुनकर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रतिदिन की भांति सुबह विनोद कुमार टहल कर अपने किराए के कमरे पर पहुंचते ही अचानक लड़खड़ा कर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना बृजमनगंज थाना को दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ वहा पहुंचकर आनन फानन में सीएचसी बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को सुनकर क्षेत्र के लोगों का हजूम अस्पताल पर उमड़ने लगा। मृतक विनोद कुमार काफी समय से बृजमनगंज थाने पर तैनात होने के कारण क्षेत्र में काफी चर्चित थे। वह पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करने का हमेशा प्रयास किया करता थे ।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई छोटू को उनके मोबाईल पर सूचना दी गयी हैं तथा मृतक के अन्य भाई वीरू जो कि CISF दिल्ली में तैनात हैं उनको भी सूचना दी गई है परिवार के आने तक मृतक कांस्टेबल का शव आइस बाक्स मे सीएचसी बृजमनगंज पर रख कर इंतजार किया जा रहा है। मृतक के परिजनो के आने के बाद ही पीएम के लिए कार्यवाही की जायेगी ।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान