July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांस्टेबल की हृदय गति रुकने से हुई मौत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बृजमनगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार पुत्र गिरिराज सिंह निवासी कस्बा फतेहपुर सीकरी थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को सुनकर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रतिदिन की भांति सुबह विनोद कुमार टहल कर अपने किराए के कमरे पर पहुंचते ही अचानक लड़खड़ा कर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना बृजमनगंज थाना को दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ वहा पहुंचकर आनन फानन में सीएचसी बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को सुनकर क्षेत्र के लोगों का हजूम अस्पताल पर उमड़ने लगा। मृतक विनोद कुमार काफी समय से बृजमनगंज थाने पर तैनात होने के कारण क्षेत्र में काफी चर्चित थे। वह पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करने का हमेशा प्रयास किया करता थे ।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई छोटू को उनके मोबाईल पर सूचना दी गयी हैं तथा मृतक के अन्य भाई वीरू जो कि CISF दिल्ली में तैनात हैं उनको भी सूचना दी गई है परिवार के आने तक मृतक कांस्टेबल का शव आइस बाक्स मे सीएचसी बृजमनगंज पर रख कर इंतजार किया जा रहा है। मृतक के परिजनो के आने के बाद ही पीएम के लिए कार्यवाही की जायेगी ।

You may have missed